कोरोनाजयपुर

कोविड से संघर्ष में राजस्थान के राजनेताओं ने आगे बढ़कर अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों के लिए आगे बढ़कर सहयोग के प्रयास शुरू किये

कोरोना संक्रमण के कारण भयावह होते हालात को देखते हुए राजस्थान के नेता भी आगे बढ़कर अपने सहयोग दे रहे हैं। राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से सांसद और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तो अपने क्षेत्र के गरीब और निराश्रित लोगों की सहायता करने के लिए अपनी वचनबद्धता जाहिर की है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर तक मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने के साथ आवश्यकता पड़ने अस्पताल में भर्ती कराने का भी बीड़ा उठाया है।

बिड़ला के अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और लक्ष्मणगढ़, सीकर से विधायक गोविंद डोटासरा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति की जारी की है। उन्होंने बुधवार, 5 मई को 32,01,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाई, ताकि जल्द से जल्द सेंटर शुरू हो और जनता को उसका लाभ मिले।

बिड़ला और डोटासरा की तरह ही जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने भी अपनी ओर से प्रयास किये और वे राजस्थान के लिए रेमसेडिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़वाने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए रेमसेडिविर इंजेक्शन का कोटा 67,000 किया था जिसे बढ़ाकर 1,70,000 कर दिया है। बोहरा ने चिकित्सा संसाधनों की आपूर्ति को लेकर की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से मुलाकात की थी और रेससेडिविर इंजेक्शनों का कोटा बढ़ाने को कहा था।  

In the struggle with Covid, Rajasthan's politicians came forward and started efforts for cooperation by moving ahead of the people of their respective regions.

  

Related posts

भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की टीम का ऐलान

admin

त्योहारी सीज़न में आवासन मण्डल की प्रीमियम प्रॉपर्टी खरीदने को उमड़े प्रदेशवासी, प्रथम स्लॉट में कुल 142 करोड़ की सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

Clearnews

जो बाइडेन होंगे अमरीका के 46वें राष्ट्रपति

admin