जयपुरताज़ा समाचार

हरिद्वार महाकुंभ मेले के मद्देनजर श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन विशेष रेलसेवा सहारनपुर- हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य 11 जनवरी से बहाल

हरिद्वार महाकुंभ मेला 2021 के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन चलने वाले विशेष रेलसेवा का सहारनपुर-हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य संचालन बहाल किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन विशेष रेलसेवा का संचालन 11 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक सहारनपुर से हरिद्वार के मध्य बहाल किया जा रहा है। इसी तरह गाड़ी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन विशेष रेलसेवा का संचालन भी 11 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक हरिद्वार से सहारनपुर के मध्य बहाल किया जा रहा है।  

Related posts

भिक्षावृत्ति मुक्त (Beggary free) बनेगा जयपुर, 7 सितम्बर से रेस्क्यू अभियान(Rescue campaign)

admin

राजस्थानः मृतक शव न लेने वाले परिजन को एक साल कैद की सजा..धरना-प्रदर्शन करने पर दो साल की कैद

Clearnews

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin