सामाजिक

वंचित विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क विवेकानन्द लाइब्रेरी का शुभारम्भ

जयपुर। सेवा भारती की ओर से रामनगर सोडाला में पुस्तकों के अभाव एवं इंटरनेट सेवा से वंचित विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क विवेकानन्द लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया गया। बुधवार को रामनगर, सोडाला भाग तीन में प्रांत सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश और जयपुर महानगर संघचालक चैनसिंह राजपुरोहित ने फीता बंधन खोल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वेदना निवारण केंद्र, मानसरोवर के आचार्य और गायत्री तोमर ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ पूजन संपन्न करवाया।
सोडाला में अनेकों परिवार ऐसे है जहां एक कमरे में पूरा परिवार रहता है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिल पाता। ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी। लाइब्रेरी का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा तथा कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। लाइब्रेरी में लगभग 100 विद्यार्थी शांत माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे और उन्हें निशुल्क इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। पहले ही दिन 25 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करा अध्ययन की शुरूआत की।
उद्घाटन कार्यक्रम में सेवा भारती के संयोजक सुरेश मोहन जोशी, महानगर मंत्री लाल किशोर गुप्ता, भाग 3 अध्यक्ष विकास शर्मा, संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, प्रांत मंत्री सुमन बंसल, हनुमान सिंह भाटी, नवल किशोर बगड़िया, डॉ. एसपी शर्मा, हरिकृष्ण गोयल, गिरिराज सुलेखा, लक्ष्मी दढियाल, प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी और विनोद शाह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मंदिरों की बहाली का दावा सभ्यतागत न्याय की तलाश: आरएसएस साप्ताहिक ‘ऑर्गनाइज़र’

Clearnews

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, मुख्यमंत्री योगी बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद, करेंगे 105 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

Clearnews