जयपुरप्रशासन

नये संसद भवन का श्रीगणेश गणेश चतुर्थी के दिन..!

नये संसद भवन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन में होगी मगर 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन इसे नए संसद भवन मे शिफ्ट कर दिया जायेगा। मोदी सरकार द्वारा 18 सितंबर से बुलाये गए संसद का विशेष सत्र के बारे में एक और नई जानकारी सामने आई है। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन में होगी मगर 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन इसे नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस तरह गणेश चतुर्थी के दिन संसद के नए भवन का श्रीगणेश होगा।
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
दरअसल सरकार की ओर से अभी तक विशेष सत्र के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है और इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बुधवार को इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मांग की है कि सरकार की ओर से विशेष सत्र के एजेंडे का खुलासा किया जाना चाहिए।
नए संसद भवन से जुड़े तथ्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इस कार्य के लिए राज्यसभा और लोकसभा की ओर से 5 अगस्त 2019 को आग्रह किया गया था। शुरुआत में इसकी लागत 861 करोड़ आंकी गई थी मगर बाद में इसके निर्माण की कीमत 1200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। देश के अधिकांश विपक्षी दलों की ओर से उद्घाटन समारोह का बायकॉट किया गया था। विपक्षी दलों का कहना था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कटाया जाना चाहिए था।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास सेगोल को भी स्थापित किया था।
गणेश चतुर्थी पर होगा नए संसद भवन का श्रीगणेश
संसद के मानसून सत्र के दौरान नए संसद भवन में बैठकों को लेकर अटकलें लगाई गई थीं मगर मानसून सत्र के दौरान बैठकों का आयोजन पुराने संसद भवन में ही किया गया था। अब नए संसद भवन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरुआत संसद के पुराने भवन में होगी मगर 19 सितंबर को इसे संसद के नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
19 सितंबर की तारीख इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि उसी दिन गणेश चतुर्थी है। इस तरह मोदी सरकार की ओर से तैयार किए गए प्लान के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन संसद के नए भवन में बैठकों का श्रीगणेश होगा।

Related posts

Rajasthan: उत्साह, उमंग तथा उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह.. आयुर्वेद मंत्री के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

Clearnews

राजस्थानः नये साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात: बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे

Clearnews

पुरातत्व विभाग बर्बाद कर रहा बारिश का पानी

admin