जयपुर

राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ, राजस्थान सरकार राज्य के आर्थिक विकास में महिलाओं की साझेदारी के लिए कृत संकल्पित

जयपुर। राष्ट्रीय अमृता हाट के दस दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने रंगारंग शुभारंभ किया। इस अवसर पर भूपेश ने कहा कि सरकार राज्य की आर्थिक प्रगति के विकास में महिलाओं की साझेदारी के लिए कृत संकल्पित है। राष्ट्रीय अमृता हाट मेले का जयपुरवासियों, विशेषकर महिलाओं को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। मेला 14 मार्च तक चलेगा तथा प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है।

उद्घाटन समारोह में भूपेश ने कहा कि अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित एक से बढ़कर एक उत्पादों को देखकर महसूस हो रहा है कि राजस्थान महिला सशक्तिकरण की सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आई एम शक्ति योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि योजना के तहत महिलाओं को रोजगार और उद्यम स्थापित करने के लिए लोन दिया जाता है। इसमें 1 हजार करोड़ की निधि का प्रावधान है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की लघु महिला उद्यमियों को इसका फायदा उठाना चाहिए।

राज्य में महिलाओं के लिए भय मुक्त वातावरण निर्माण के लिए आगामी 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के लिए समाज में एक कम्फर्ट जोन बने। भूपेश ने प्रदर्शनी स्थल पर महिलाओं द्वारा निर्मित हैण्डीफ्राफट, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियाँ, पेपरमेशी आइटम, टेरिकोटा तथा आचार-मुरब्बे व मसालों की स्टॉल पर पहुंच उनसे जानकारी प्राप्त की और उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की निर्भया स्कॉड की महिला कमांडो टीम ने जूड़ो-कराटे के साहसिक प्रदर्शन के साथ लड़कियों और महिलाओं को आत्म रक्षा के टिप्स दिये।

Related posts

कोरोना के लिए खनिज फाउंडेशन निधि से 605 करोड़ रुपए का प्रावधान

admin

विरुष्का परिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति, नाम रखा ‘अकाय’..

Clearnews

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin