जयपुर

खेल छात्रावासों, महिला सदनों के लिए मैस खर्च बढ़ाया

जयपुर। राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग द्वारा संचालित खेल छात्रावासों में पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए भोजन सामग्री के खर्च तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सदनों में मैस व्यय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए संबंधित विभागों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्तावों के अनुसार, टीएडी विभाग द्वारा संचालित 13 खेल छात्रावासों में खिलाड़ियों को भोजन के अतिरिक्त सप्लीमेंन्ट्री फूड उपलब्ध कराया जाना है। आहार विशेषज्ञों की राय है कि प्रत्येक खिलाड़ी को 500 ग्राम पूरक आहार दिया जाना आवश्यक है। इसलिए भोजन सामग्री पर व्यय की राशि 2400 रुपए प्रतिमाह से 200 रुपए बढ़ाकर 2600 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार, महिला सदन जयपुर तथा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में संचालित नारी निकेतनों में आवासरत महिलाओं के लिए प्रति आवासी मैस व्यय की राशि 1900 रुपए प्रतिमाह से बढाकर 2500 रुपए प्रतिमाह करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया है। पोषाहार पर खर्च तथा मैस व्यय में वृद्धि से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 44.5 लाख रुपए अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में पहले ही दिन (first day) 3.39 लाख से ज्यादा बच्चों (3.39 lakh children) का हुआ टीकाकरण (vaccinated)

admin

अखबार बेचने का काम भी कर चुके हैं.. राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागड़े

Clearnews

एसडीआरएफ कर्मियों को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ते का प्रस्ताव

admin