जयपुरप्रशासन

Rajasthan: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास शनिवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस व लोक कलाकारों के देश भक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, राजस्थानी नृत्य आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
समारोह में प्रस्तुत किये देशभक्ति से ओत पोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गयी। पुलिस जवानों ने अद्भुत साहस के साथ रोमांचकारी प्रदर्शन किया। इस दौरान गृह विभाग के सचिव आनंद कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं विशिष्ठ सचिव शैली किशनानी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान के सभी जिलों में पेयजल (Drinking water) जांच प्रयोगशालाओं (testing laboratories) को मिला एनएबीएल एक्रिडिटेशन (accreditation)

admin

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने पौष्टिक भोजन (nutritious food) के लिए बढ़ाया प्रति थाली 5 रुपए अनुदान (grant)

admin

गुजरात एसआईटी की रिपोर्ट पर गहलोत ने साधा निशाना, कहा पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय और राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक

admin