जयपुरप्रशासन

Rajasthan: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास शनिवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस व लोक कलाकारों के देश भक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, राजस्थानी नृत्य आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
समारोह में प्रस्तुत किये देशभक्ति से ओत पोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गयी। पुलिस जवानों ने अद्भुत साहस के साथ रोमांचकारी प्रदर्शन किया। इस दौरान गृह विभाग के सचिव आनंद कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं विशिष्ठ सचिव शैली किशनानी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

स्मार्ट सिटी अधिकारी ‘नकल’ में नहीं लगा रहे ‘अकल’

admin

इस बार किसी हिंदूवादी संगठन नहीं बल्कि एक सम्मानीय उच्च न्यायालय ने कहा, गाय को दिया जाये राष्ट्रीय पशु का दर्जा

admin

Vishwakarma Puja 2023: कारोबार में लाभ/सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे मे जानें सम्पूर्ण जानकारी

Clearnews