दिल्लीराजनीति

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में इंडि अलायंस रही एनडीए पर भारी

भारत के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के परिणाम आ गये हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को उप चुनाव हुए थे। उप चुनाव परिणामों के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को इंडि अलायंस के मुकाबले करारी हार सामना करना पड़ा। इस बार कांग्रेस ने 4, टीएमसी ने 4, भाजपा ने 2, AAP, डीएमके और निर्दलीय ने 1-1 सीटें जीतीं हैं।
उत्तराखंड: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर और चमोली की बद्रीनाथ सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था। इनमें से मंगलौर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस सीट से बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना और कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के बीच मुकाबला था। जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी को 422 वोटों से हरा दिया।

हिमाचल प्रदेश- इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहां देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी 9399 वोटों से चुनाव जीतीं तो वहीं नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के के. एल. ठाकुर को करीब 9 हजार वोटों से हराया। वही हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को कड़े मुकाबले में 1571 वोटों से हराया। पहले ये तीनों सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास थी।

पश्चिम बंगाल- राज्य की चार विधानसभा सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। यहां रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है।

पंजाब- जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुरल को करीब 37 हजार वोटों से हराया। बता दें कि इससे पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।

बिहार- बिहार की रुपौली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे जबकि इस सीट से विधायक रही बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

तमिलनाडु- तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है। डीएमके के अन्नियुर शिवा @ शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) के अन्बुमणि. सी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी रिजल्ट सामने आ गया है। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर मतगणना में सामने आया है कि, बीजेपी से कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए हैं तो वहीं कांग्रेस से धीरन शाह की हार हो गई है।

Related posts

सेंगोल स्थापना के साथ नये संसद भवन का उद्घाटन..!

Clearnews

जयपुर में महापौर(Mayor) सीईओ में होगी अधिकारों की लड़ाई, जनता की शामत आई

admin

ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया झटका, 6 दिसंबर की बैठक में नहीं होंगी शामिल

Clearnews