क्रिकेटहैदराबाद

भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों के विशाल अंतर से हराया और शृंखला 3-0 से अपने नाम की

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले ही इस तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया था, और तीसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने सिर्फ 13 गेंदों पर 34 रन ठोके। इन ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 297 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 298 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
बांग्लादेश की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। लिटन दास ने 42 रन और तौहीद हृदोय ने नाबाद 63 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। भारत के गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट चटकाए, मयंक यादव ने 2 विकेट लिए, और वॉशिंगटन सुंदर व नीतीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।
भारत ने इस मैच को 133 रनों से जीत लिया और सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया। संजू सैमसन की शतकीय पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया।

Related posts

वर्ल्ड कप के बीच मुंबई के वानखेड़े में लगी लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की स्टैच्यू, बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

Clearnews

IPL के ताज़ा हॉट टॉपिक रहे हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, यहाँ देखें IPL की किस टीम में कौन सा प्लेयर

Clearnews

2023 वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर: नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, स्कॉट एडवर्ड्स के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

Clearnews