जयपुरताज़ा समाचार

भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 मैचों की श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में पांच विकेट (five wickets) से पटखनी दी

टीम इंडिया के लिए जयपुर का सनाई मान सिंह मैदान शुभ रहा। टी-20 विश्व कप न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार का मुंह देख चुकी भारतीय टीम ने आज 17 नवंबर 2021 को तीन मैचों वाली टी-20 श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में भारत (India) ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट (five wickets) से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए 42 गेदों पर 62 रन बनाने सूर्य कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके मुकाबले में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिये थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 20वें औवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच को जिताया।

इससे पूर्व टॉस हार पर न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल के 70 रनों की पारी की बदौलत भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। टीम की ओर से गुप्टिल और मार्क चैपमैन ने 77 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी की। चैपमैन ने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 63 रन बनाये। भारत की ओर से स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट झटके। दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की पारी के जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (48रन, 36 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) की जबर्दस्त बैटिंग की बदौलत के 2 गेंदें शेष रहते मैच जीतने में सफलता हासिल की। अब भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है और दूसरा मैच रांची में 19 नवंबर को खेला जाना है।

Related posts

19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायत (gram panchayat) के उप चुनाव (by elections) में 72.32 फीसद मतदान

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

दुबई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित उद्योगपति कोठारी का जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

admin