क्रिकेटबेंगलुरू

पहले टेस्ट मैच में भारत की करारी हार, तीन मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य मिला था। कीवी टीम ने यह लक्ष्य केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विल यंग और रचिन रवींद्र की शानदार बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने नाबाद 48 रन और रचिन रवींद्र ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की दूसरी पारी को 462 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने 107 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। कप्तान टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे के विकेट गिरने के बावजूद विल यंग और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और टीम को आसानी से जीत दिला दी।
पहली पारी में भारत का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम, जिसे इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, पहली पारी में मात्र 46 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। यह बढ़त भारत के लिए मैच में हार का कारण बनी, क्योंकि दूसरी पारी में भी टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को चुनौती देने में विफल रही।

Related posts

सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसआईटी गठित होते ही विदेश भागे

Clearnews

चांद पर चमचमा रहा है हमारा विक्रम… दिन बना देगी चंद्रयान-3 के ऑर्बिटर की खींची तस्वीरें

Clearnews

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैचः यशस्वी परसों सुबह खेले, शाम को खेले, कल सुबह खेले, शाम को भी खेले और अब आज सुबह भी खेलते दिख रहे हैं..!

Clearnews