क्रिकेटहैदराबाद

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैचः यशस्वी परसों सुबह खेले, शाम को खेले, कल सुबह खेले, शाम को भी खेले और अब आज सुबह भी खेलते दिख रहे हैं..!

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट मैच का आज तीसरा दिन है और खास बात यह है कि इसी मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल परसों सुबह बल्लेबाजी करते हुए दिखे तो उन्होंने शाम को भी बल्लेबाजी जी, उन्होंने कल सुबह भी बल्लेबाजी की शाम को भी..अब वे आज सुबह भी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं..! मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जमा चुके यशस्वी से दूसरी पारी में भी बड़ी अपेक्षा की जा रही है।
बता दें कि भारत पहली पारी में 396 रन बनाकर आउट हो गया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 209 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। जायसवाल ने अपनी पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। भारतीय पारी के जवाब मे इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ऑलआउट हो गयी। और अब, भारत दूसरी पारी में 28 रनों पर खेल रहा है। एक बार फिर यशस्वी और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
मैच के दो दिनों की स्थिति यह है कि पहले दिन भारत की ओर से रोहित और यशस्वी ने पारी की शुरुआत की थी। यशस्वी शाम तक 179 रनों के स्कोर पर पहुंच गये थे। इसलिए दूसरे दिन सुबह फिर उन्होंने खेलना शुरू किया और वे 209 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन, दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ऑल आउट होने के बाद उन्हें फिर से शाम को भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आना पड़ा। इस तरह वे दूसरे दिन शाम को भी खेले। और अब, वे एक बार फिर आज सुबह बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे।

Related posts

चंद्रयान- 3 लांच, ISRO ने दुनिया में रचा नया इतिहास, 50 दिनों में पूरी करेगा चंद्रमा की यात्रा

Clearnews

मोहाली के एकदिवसीय मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत, 5 विकेट से रौंद डाला

Clearnews

जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदकर युवा ब्रिगेड ने सिखाया सबक, 1-1 की बराबरी

Clearnews