क्राइम न्यूज़दिल्ली

हरभजन, युवराज सिंह और रैना मुश्किल में, पैरा एथलीट्स का उड़ाया था मजाक..FIR दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट को जीत लिया। टीम इंडिया के पूर्व लीजेंड्स खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात देकर देशवासियों को जश्न का मौका दिया। इस टूर्नामेंट को जीतकर हमारे देश के पूर्व क्रिकेटर्स काफी खुश थे, लेकिन इस खुशी में टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद वो मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम के लीजेंड्स ने जीत ने बाद टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने एक वीडियो बनाया था लेकिन अब यही वीडियो उनके गले की फांस बनता जा रहा है। बवाल होने के बाद भज्जी ने माफी भी मांगी लेकिन फिर भी ये मामला दबता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी पैरा एथलीट्स मानसी जोशी ने एतराज जताते हुए इसे असंवेदनशील और उनकी पूरी कम्यूनिटी का मजाक उड़ाने वाला करार दिया। तो वहीं दिव्यांग लोगों की एक एनजीओ ने युवराज, भज्जी और रेना तीनों पर शिकायत दर्ज की है।
भज्जी के वीडियो से पैरा एथलीट्स हुए नाराज, FIR दर्ज
चलिए आपको पूरा किस्सा बताते हैं। दरअसल पिछले ही दिनों भारत के लीजेंड्स ने इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का टूर्नामेंट जीत लिया। इस जीत के बाद हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो युवराज ओर सुरेश रेना के साथ विक्की कोशल के एक गाने हुस्त्र तेरा, तोबा-तौबा गाने पर लंगड़ाते हुए डांस कर रहे हैं और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि “लीजेंड क्रिकेट के 15 दिनों में बॉडी की तौबा तौबा हो गई। शरीर का पोर-पोर दर्द कर रहा है।”
हरभजन सिंह ने किया वीडियो डिलीट
ये मामला अब इतना बढ़ता जा रहा है कि हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर माफी तो जरूर मांगी है और साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया से विवादित वीडियो भी डिलीट कर दिया है, लेकिन उन पर FIR दर्ज हो गई है। भज्जी ने माफी मांगते हुए कहा कि, “मैंने इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतने के बाद एक वीडियो शेयर किया था। जिन भी लोगों को उससे आपत्ति है, मैं उन सबको बता देना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर एक व्यक्ति और पूरे समाज का आदर करते हैं। मैंने जो वीडियो शेयर किया था, वह केवल 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत जाहिर करने के लिए था।”

Related posts

नाबालिग से रेप के मामले में एक साल से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

Clearnews

गौतम गंभीर बने हेड कोच: पहले रिएक्शन में बताया क्या है लक्ष्य

Clearnews

एशिया कप 2023ः तारीखों की हुई घोषणा..हॉट स्टार पर देखने के लिए नहीं देना होगा पैसा

Clearnews