जयपुरसामाजिक

राष्ट्र आज (2 अक्टूबर) रहा है महात्मा गांधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

देश आज बापू यानी महान स्वतंत्रता सेनानी मोहन दास कर्मचंद गांधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। देश भर में जगहृ-जगह उनके लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। देश भर में सरकारी कार्यालयों, विद्यालय और बैंक ही नहीं बहुत से निजी संस्थानों में अवकाश की वजह से कामकाज नहीं होगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शासन सचिवालयतथा जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शासन सचिवालय परिसर में प्रातः 7:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपितामहात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बापू के प्रिय भजनों और रामधुनी की प्रस्तुति की जाएगी। इसी प्रकार प्रातः 8:15 बजे से जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भी पुष्पांजली और भजन होंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भाग लेंगे।

Related posts

देश की प्राथमिकता के हिसाब से हो शिक्षाः नरेंद्र जैन, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग

Clearnews

पंचायती राज उपचुनाव 2023: जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की रिक्तियों के लिए उपचुनाव 7 मई को

Clearnews

Rajasthan cabinet Meeting: अब पार्ट टाइम कार्मिकों को भी मिलेंगे सेवानिवृत्ति परिलाभ, जयपुर में बनेगा राज्य का पहला जेम बोर्स, 60 हजार को मिलेगा रोजगार

Clearnews