जयपुरसामाजिक

राष्ट्र आज (2 अक्टूबर) रहा है महात्मा गांधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

देश आज बापू यानी महान स्वतंत्रता सेनानी मोहन दास कर्मचंद गांधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। देश भर में जगहृ-जगह उनके लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। देश भर में सरकारी कार्यालयों, विद्यालय और बैंक ही नहीं बहुत से निजी संस्थानों में अवकाश की वजह से कामकाज नहीं होगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शासन सचिवालयतथा जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शासन सचिवालय परिसर में प्रातः 7:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपितामहात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बापू के प्रिय भजनों और रामधुनी की प्रस्तुति की जाएगी। इसी प्रकार प्रातः 8:15 बजे से जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भी पुष्पांजली और भजन होंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भाग लेंगे।

Related posts

बेटियों के बेचान पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में शुरू होगी समर्थन मूल्य (support price) पर फसलों (crops) की खरीद (Procurement) 20 अक्टूबर से

admin

सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठमलट्ठा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 4 भाजपा गुट में पॉवर सेंटर बनने की होड़ शुरू

admin