दिल्लीराजनीति

देश के 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक..

भारत में पांचवें चरण के चुनाव 20 मई को होने हैं। पांचवें चरण में 8 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है। ऐसे में इन सभी जगहों पर सोमवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसा चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रहा है। आयोग ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां बैंक बंद रहेंगे।
इन जगहों पर डाले जाएंगे वोट
1- महाराष्ट्रः धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण।
2- बिहारः सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर।
3- उत्तर प्रदेशः मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।
4- ओडिशाः बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का।
5- झारखंडः चतरा, कोडरमा और हजारीबाग।
6- पश्चिम बंगालः बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग।
7- जम्मू-कश्मीरः बारामूला।
8- लद्दाख
मई में कब-कब होगी बैंकों में छुट्टी?
19 मईः रविवार की छुट्टी।
20 मईः लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद होंगे
23 मईः बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
25 मईः चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मईः रविवार की छुट्टी।
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक-सी नहीं होती है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है। हालांकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं।

Related posts

सीबीआई ने दिल्सी सीएम अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध दाखिल की चार्जशीट, लगाये ये आठ आरोप..!

Clearnews

राजस्थान कांग्रेस के सभी मुद्दे सुलझने का दावा..! नयी दिल्ली में बैठक के बाद पायलट बोले कि सब मिलकर चुनावी तैयारी करेंगे, दो महीने पहले घोषित करेंगे प्रत्याशी

Clearnews

42 करोड़ भारतीयों के फ़ोन में घुसा ‘स्पिन ओके’ नाम का जासूस, केंद्र ने एप स्टोर से एप डिलीट करवाया

Clearnews