चुनावदिल्ली

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की बदजुबानी पर चुनाव आयोग की रोक आज शाम को हटेगी..

लोकसभा चुनाव जोरों पर है। इस प्रचार में विभिन्न राजनीतिक दल एक दूसरे के नेताओं पर जमकर बयानबाजी कर रहे है। एक अनर्गल बयानबाजी के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के प्रचार से 48 घंटों के लिए रोक दिया था। इस 48 घण्टों की अवधि आज शाम को समाप्त होने जा रही है।

लोकसभा चुनाव प्रचार में नेताओं का एक दूसरे पर कींचड़ उछालने का खेल जोरों पर है। कहीं -कहीं देखने में भी आ रहा है नेता आरोप लगाते समय बयानबाजी करते-करते न केवल जहर उगलने लगते हैं बल्कि वे अपमानजनक टिप्पणियां करने लगते हैं। पहले कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से भाजपा की प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में ऐसी ही टिप्पणी कर दी थी। उनकी इतनी आलोचना हुई को कांग्रेस ने सुप्रिया का टिकट की काट दिया। इसके बाद मथुरा से भाजपा की प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विवादित टिप्पणी कर दी। इस पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें 16 अप्रैल, 2024 को शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया था। इस दौरान वो किसी सार्वजनिक बैठक, रोड शो, इंटरव्यू में बयान नहीं दे सकते थे। यह रोक आज 18 अप्रेल की शाम को समाप्त होने जा रही है।
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं।’ रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया। जिसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा उनका (हेमा मालिनी) अपमान करना या फिर उन्हें आहत करना नहीं था। वायरल वीडियो में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ‘ भाजपा के आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़ करने, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वह रोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देशवासियों का ध्यान भटका सके।’ उन्होंने कहा, ‘पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा कि हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि धर्मेंद्र जी से उनका विवाह हुआ है, वह बहू हैं हमारी।’
भाजपा ने भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की निंदा करते हुए उन पर निशाना साधा था। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता का वीडियो शेयर करते लिखा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जो हेमा मालिनी पर घृणित टिप्पणी की है वो केवल हेमा मालिनी के लिए नहीं है बल्कि ये बात सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है।

Related posts

पासपोर्ट मामलाः राहुल गांधी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, तीन साल के लिए ‘सामान्य पासपोर्ट’ की अनुमति

Clearnews

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कनाडा की अनर्गल टिप्पणियों पर भारत का करारा जवाब..

Clearnews

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद फर्जी जर्नलिस्टों /चैनलों पर अंकुश की तैयारी…यूट्यूब चैनल वालों को भी करना होगा ये काम ..!

Clearnews