क्राइम न्यूज़दिल्ली

अंजू का आईएसआई से है कनेक्शन? नसरुल्ला की फातिमा ने बताया पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ

भारत से अपने फेसबुक वाले आशिक नसरुल्ला के लिए पाकिस्तान जाने वाली अंजू वापस लौट आई हैं। भारत आने के बाद से ही वह गायब है। अंजू कहां है, इस बात की कोई सही जानकारी नहीं है। लेकिन इस बीच अंजू ने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान जाने से लेकर वापस लौटने और आईएसआई से कनेक्शन तक पर अपनी बात कही है। अंजू ने कहा कि वह जानती थी कि उसे पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा इस कारण उसने झूठ बोला था।
अंजू ने कहा कि वह बॉर्डर पर पहुंचने के बाद इस बारे में अपने घर वालों को बताना चाहती थी। बॉर्डर पर सिक्योरिटी के लोगों ने उसके पिता, पति और भाई को फोन लगाया। लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा। अंजू ने कहा कि पाकिस्तान जाने के बाद जब वह नेटवर्क में आई तो उसने अपने घर वालों को फोन कर बताया था। नसरुल्ला से निकाह और धर्म परिवर्तन करने को लेकर अंजू ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि यह उसका पर्सनल मामला है, जिस कारण वह इसे तूल नहीं देना चाहती।
अंजू और नसरुल्ला का हुआ झगड़ा
क्या पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ उन्होंने प्री वेडिंग शूट कराया? इस पर अंजू ने कहा कि वह प्री वेडिंग शूट नहीं था। वह लोग सिर्फ पाकिस्तान में घूमने गए थे। उनके एक दोस्त साथ में गए थे और उन्होंने ही यह वीडियो बनाया। नसरुल्ला के साथ झगड़े को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है। अंजू इस समय राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपने पति अरविंद से भी मिलेंगी और इसके बाद वह मीडिया के सवालों का जवाब देंगी।
क्या आईएसआई से है कनेक्शन
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने पर भी अंजू ने जवाब दिया। अंजू ने कहा कि उनका कोई भी कनेक्शन नहीं है। वह वहां चार महीने रहीं, लेकिन ऐसा कोई भी इंसान उनसे नहीं मिला। अंजू ने आगे कहा कि यहां से जाने के बाद औपचारिक रूप से अपर दीर की पुलिस को यहां आने की सूचना दी गई थी। वहां थाने को जानकारी देना नियम है। वहीं, वापस आने को लेकर क्या पूछा गया इसकी जानकारी भी उन्होंने दी। अंजू ने कहा कि वापस आने के बाद मुझसे सामान्य बातचीत की गई और मेरा मोबाइल और सामान चेक किया गया। इसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

Related posts

यूरोफाइटर जेट का हुआ तेजस से सामना…नतीजों से दुनिया हैरान

Clearnews

पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियार व मिर्च पाउडर बरामद

Clearnews

चेन स्नैचर्स गिरोह के सदस्य वारदात से पहले करते हैं इष्टदेवी की पूजा, हाथों व शरीर पर गुदवा रखे हैं गैंग सदस्य व परिजनों के नाम के विशेष टैटू

Clearnews