अदालतइस्लामाबाद

पाकिस्तान ने खुद कबूला कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं..!

भारत हमेशा से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अपना अंग कहता रहा है। भारत की ओर से सदैव कहा गया है कि पीओके भारत के जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा है। लेकिन, अब तक खुद पाकिस्तान ने पीओके को लेकर अपनी पोल खोल दी है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पाकिस्तान के एक सरकारी वकील ने चौंका देने वाला दावा किया है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है।
एक तरफ भारत है जो पीओके को अपना अभिन्न अंग कहता रहा है। लेकिन, पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (जिसे भारत पीओके कहता है) को आजाद कश्मीर कहता आया है, उसे अब पाकिस्तान ने खुद माना है कि पीओके उसके क्षेत्राधिकार में नहीं है और वह विदेशी जमीन है।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में फेडरल प्रॉसिक्यूटर जनरल (सरकारी वकील) इस्लामाबाद से अगवा किए गए कवि अहमद फरहाद को लेकर सरकार का बचाव कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि वो आजाद कश्मीर (पीओके) में 2 जून तक रिमांड पर रहेंगे। उसे इस्लामाबाद कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता है क्योंकि आजाद कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बल्कि एक विदेशी क्षेत्र है। सरकारी वकील के इस दावे से हाईकोर्ट भी दंग रह गया और उसने सवाल करते हुए कहा कि अगर आजाद कश्मीर एक विदेशी क्षेत्र है तो फिर पाकिस्तान सैनिक क्यों तैनात किए गए हैं? हाईकोर्ट यह भी कहा कि अगर “आजाद कश्मीर” एक विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स यहां पाकिस्तान से कैसे प्रवेश कर गए।
पाकिस्तान के पत्रकार ने जताई नाराजगी
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने इस दावे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये दावा न्यायिक प्रणाली और ‘आजाद कश्मीर’ की स्थिति पर कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आजाद कश्मीर हमारा नहीं है तो पाकिस्तान को एक विदेशी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती और प्रशासन का अधिकार कैसे मिला।

Related posts

पाकिस्तान: नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ ने रचा इतिहास, बनीं पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री

Clearnews

ED द्वारा भूषण पावर एंड स्टील की 4,025 करोड़ रुपये की संपत्तियां JSW स्टील को सौंपी जाएः सुप्रीम कोर्ट

Clearnews

फ़र्ज़ी आर्म्स लाइसेंस मामले में मुख़्तार अंसारी को एक बार फिर आजीवन कारावास की सजा

Clearnews