सम्मान

राजस्थान पर्यटन विभाग दो प्रतिष्ठित ‘फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया’ और ‘फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स’ सम्मान से पुरस्कृत

जयपुर। राजस्थान पर्यटन को कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स के दौरान दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है। राज्य को ‘फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया’ और ‘फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स’ सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। ‘फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स’ का अवार्ड राजस्थान को मिला है जबकि फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया’ का रनरअप अवार्ड उदयपुर को मिला है।
पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजस्थान को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिष्ठित कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2024 प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रैवल मार्ट और प्रदर्शनियों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से वैश्विक स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है। हमारा लक्ष्य राजस्थान में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है।
राज्य में पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने इन पुरस्कारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित करता है। यात्रियों द्वारा चुने गए, ये पुरस्कार दर्शाते हैं कि राजस्थान वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। जैन ने कहा कि राजस्थान पर्यटन को मिलने वाले पुरस्कार, प्रदेश पर्यटन के ध्येय वाक्य पधारो म्हारे देश को चरितार्थ करते हैं।
जनवरी से सितम्बर तक 1,68,17,114 देशी व 87,5,940 विदेशी पर्यटकों ने घूमा जयपुर, जोधपुर व उदयपुर
इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर, जोधपुर व उदयपुर घूमने आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या एक करोड के पार जा चुकी है। बीते आठ महीने में 16817114 देशी पर्यटक राजस्थान के इन तीन जिले में पहुंचे। वहीं इन तीनों जिलों में विदेशी सैलानियों की संख्या आठ लाख के पार पहुंची, 875940 विदेशी पावणे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर पहुंचे। राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख जिलों जैसे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान पर्यटन देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर जिले में 88,69,703 घऱेलू पर्यटक आए वहीं विदेशी मेहमानों की संख्या 41,3,401 रही। जोधपुर जिले में देश से 17,86,619 सैलानी आए वहीं विदेशी सैलानियों की संख्या 13,3,806 रही। उदयपुर में 61,60,792 देशी पर्यटकों ने आये और यहां आने वाले विदेशी पावणों की संख्या 3,28,733 रही।

Related posts

उड़नपरी पीटी उषा हुईं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड् से सम्मानित

Clearnews

राजस्थान साहित्य अकादमी का पुरस्कार-सम्मान समारोह शुक्रवार को, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री देंगे पुरस्कार, ओटीएस में प्रदेशभर से जुटेंगे साहित्यप्रेमी

Clearnews

स्वतंत्रता दिवस समारोहः राजस्थान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और बिनीता ठाकुर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Clearnews