आर्थिकदिल्ली

जून में महंगाई दर बढ़कर 5.08% पर पहुंची, औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

भारत में बीते माह भोजन सामग्री की कीमतों में तेजी आ गयी और इसके परिणामस्वरूप जून 2024 में में खुदरा महंगाई की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। आलोच्य अवधि के दौरान यह बढ़कर 5.08 फीसदी हो गई है। इसके विपरीत खनन और बिजली क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के चलते इस साल मई में देश का औद्योगिक उत्पादन 5.9 फीसदी बढ़ गया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के आधार पर बात करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर मई 2024 में 4.8 फीसदी और जून 2023 में 4.87 फीसदी पर रही थी। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि जून के महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 9.36 फीसदी हो गई जो मई में 8.69 फीसदी पर थी।
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यह सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा हुआ है कि खुदरा महंगाई दर दो फीसदी की घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर बनी रहे। आरबीआई नीतिगत दरों पर फैसला करते समय खुदरा महंगाई दर को ही मुख्य तौर पर ध्यान में रखता है। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा महंगाई दर के 4.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया है। पहली तिमाही में इसके 4.9 फीसदी, दूसरी तिमाही में 3.8 फीसदी, तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
देश का औद्योगिक उत्पादन मई में 5.9 फीसदी बढ़ा है। खनन और बिजली क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के चलते ऐसा हुआ। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन मई 2023 में 5.7 फीसदी बढ़ा था। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 में खनन उत्पादन 6.6 फीसदी और बिजली उत्पादन 13.7 फीसदी बढ़ा। इस साल मई में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 4.6 फीसदी रह गई, जो इस साल पहले इसी माह में 6.3 फीसदी थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान औद्योगिक उत्पादन में ग्रोथ 5.4 फीसदी रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 5.1 फीसदी थी।

Related posts

बुधवार नीलामी की चमकः दो हफ्ते में बिके 371 मकान, राजस्थान आवासन मंडल को मिला 34.74 करोड़ रुपए का राजस्व

Clearnews

भारत टीवी में नहीं बेचेंगी ये चीनी कंपनियां, उठाया चौंकाने वाला कदम..!

Clearnews

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? जानिए कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन

Clearnews