क्रिकेटदिल्ली

साउथ अफ्रीका की वापसी, भारत को तीन विकेट से हराया

गकबेरहा में खेले गए चार मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले मैच में 61 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद यह भारत की पहली हार थी।
सेंट जॉर्ज पार्क में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव था, और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम की ओर से सबसे अधिक नाबाद 39 रन का योगदान हार्दिक पंड्या ने दिया, जिसमें उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया।
गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की। मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, और एंडिले सिमलेन ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाई और एक-एक विकेट लिया।
भारत की गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल दिखाया और चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका को 66 रन पर छह विकेट तक ला दिया था। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, और डेविड मिलर जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को आउट कर भारत की जीत की उम्मीदें जगाई थीं।
हालांकि, अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने संयमित बल्लेबाजी की। स्टब्स ने 41 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कोएट्जी ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 19 रन जड़े। उनकी साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से जीत दिलाई और सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

Related posts

अब हर हाथ में होगा मेड इन इंडिया आईफोन..! रतन टाटा के प्लान को सरकार की हरी झंडी

Clearnews

ऐतिहासिक फैसला: लोकसभा में पारित हुआ नारी शक्ति वंदन विधेयक, पक्ष में पड़े 454 और विरोध में सिर्फ 2 मत

Clearnews

गुवाहाटी टी-20 में विकेट कीपर ईशान किशन ने डुबोई नैया..ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया जीता हुआ मैच..!

Clearnews