कोलंबोक्रिकेट

भारत और श्नीलंका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच टाई

श्रीलंका में आज तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला खेला गया। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गया गया यह मैच बराबरी पर छूटा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाए। लेकिन. इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन ही बना सकी। इस तरह 15 गेंदों के शेष रहने के बावजूद यह मैच टाई हो गया।


तीन मैचों की शृंखला का पहला एक दिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। मैच में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम धीरे-धीरे लेकिन जीत की ओर बढ़ रहा था। जब 15 गेंदे फेकी जानी बाकी थीं तो भारत को जीत के लिए केवल एक रन की जरूरत थी और उसके पास दो विकेट बचे थे। लेकिन, तब पहले शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह लगातार दो गेंदों एक के बाद एकआउट हो गए। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 48वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट झटक लिये और भारत को 230 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया। अब श्रृंखला का दूसरा मैच चार अगस्त यानी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।
श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके। अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन देखते ही देखते भारत का स्कोर 130/4 हो गया। वाशिंगटन सुंदर (05), विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन) के बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) ने भी निराश किया। 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे खिलाड़ी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वे रक्त कैंसर से पीड़ित थे। गायकवाड़ ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वे 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे। गायकवाड़ पिछले महीने देश लौटने से पहले लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज करा रहे थे।

Related posts

बस एक कदम और दूर..अफगानिस्तान खेल सकता है टी20 विश्व कप फाइनल..!

Clearnews

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया तो अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से पीटा

Clearnews

विश्वकप 2023 : विराट के बहुमूल्य 95 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Clearnews