केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार को देश भर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों इंजीनियरिंग मेडिकल मैनेजमेंट लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी की गई। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री द्वारा जारी की गई।
सीयूईटी, जेईई, नीट, केट, क्लैट और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों में इस साल दाखिला लेने जा रहे करोड़ों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी की गई।
मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दोपहर 3 बजे के बाद जारी की गई। इसके बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है। यह रैंकिंग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेजों को दी जाती है। इन मानकों में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजीविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं। बता दें कि यह रैंकिंग पिछले माह के दौरान जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में जारी की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के इस बार में इसमें देरी हुई है।
ये हैं देश के टॉप 10 संस्थान
संस्थान शहर रैंक
आईआईटी मद्रास चेन्नई 1
आईआईएससी बेंगलूरू 2
आईआईटी बॉम्बे मुंबई 3
आईआईटी दिल्ली दिल्ली 4
आईआईटी कानपुर कानपुर 5
आईआईटी खड़गपुर खड़गपुर 6
एम्स नई दिल्ली दिल्ली 7
आईआईटी रूड़की रूड़की 8
आईआईटी गुवाहाटी गुवाहाटी 9
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली 10