दिल्लीप्रशासन

सुपरहिट हो गयी सरकार की एनपीएस वात्सल्य योजना, अब तक खोले गये 33 हजार खाते..!

सरकार की एनपीएस वात्सल्य योजना को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इसकी शुरुआत के मात्र दो हफ्तों में ही लगभग 33 हजार बच्चों के लिए खाते खोले जा चुके हैं। इनमें से 60% से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई थी, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को इसका शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत, माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर पेंशन खाता खोल सकते हैं और इसमें सालाना कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
18 सितंबर को योजना के शुरू होने के बाद करीब 9,700 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस योजना का प्रबंधन कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार, 24 सितंबर तक 27,000 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे, जो 29 सितंबर तक बढ़कर 32,964 हो गए। इनमें से 61%, यानी 20,304 खाते ई-एनपीएस के माध्यम से खोले गए। अधिकारी ने यह भी बताया कि दीर्घकालिक बचत और वित्तीय सुरक्षा के नजरिए से यह योजना लाभदायक है, और इसे एक उपहार के रूप में बच्चों के भविष्य के लिए शुरू किया जा सकता है।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित की, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

Clearnews

गौतम अडानी ने ‘पावर’ की पावर दिखाते हुए मरोड़ी बांग्लादेश की बांह, बत्ती गुल करने की दी चेतावनी..!

Clearnews

केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई जमानत याचिका, मनु सिंघवी ने दलील दी कि केजरीवाल न तो घोषित अपराधी और न ही आतंकवादी

Clearnews