नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि, नवाचार, शिक्षा, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से संबंधित कई अहम फैसले लिये हैं जिनका उद्देश्य देश के सतत विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी साझा की।
1. राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन
सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’ शुरू किया। इसके लिए ₹2,481 करोड़ का बजट तय किया गया है। मिशन का उद्देश्य रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देना और पर्यावरण के अनुकूल कृषि को प्रोत्साहित करना है।
2. अटल इनोवेशन मिशन (AIM) 2.0
नवाचार और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए AIM 2.0 योजना को मंजूरी दी गई है। ₹2,750 करोड़ की इस योजना का संचालन 31 मार्च 2028 तक होगा। इसका उद्देश्य भारत में अनुसंधान और नवाचार को मजबूत करना है।
3. PAN 2.0
PAN कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए PAN 2.0 योजना लाई गई है। अब यह कार्ड पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से बनेगा, जिससे लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा।
4. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन
शोधकर्ताओं और छात्रों को मुफ्त में जर्नल और आर्टिकल्स उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को मंजूरी दी गई। ₹6,000 करोड़ के बजट से इस योजना से छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधनों का लाभ मिलेगा।
5. हीओ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट
अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 240 मेगावाट का हीओ हाइड्रो प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया। इस पर ₹1,939 करोड़ खर्च होंगे और यह 50 महीनों में पूरा होगा।
6. रेलवे मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट
रेलवे लाइनों के विस्तार के लिए ₹7,927 करोड़ की तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इससे यात्रा आसान होगी, माल ढुलाई का खर्च घटेगा और CO2 उत्सर्जन में कमी आएगी। इन फैसलों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार होगा, रोजगार बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।