दिल्लीरेलवे

पीएम मोदी ने देश को दी तीन नयी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, किन शहरों में और कितने किराये में होगा इनका संचालन जानिए सबकुछ..

आज देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, और कर्नाटक में संचालित होंगी, जिससे इन राज्यों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इसके साथ ही, ये ट्रेनें पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी। ये नई वंदे भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश के मेरठ-लखनऊ, कर्नाटक के मदुरै-बेंगलुरु, और तमिलनाडु के चेन्नई-नागरकोइल रूट पर दौड़ेंगी। इन तीन नई ट्रेनों के जुड़ने से देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब 100 से ज्यादा गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ-लखनऊ रूट पर नई वंदे भारत
उत्तर प्रदेश के मेरठ-लखनऊ रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन लखनऊ से शुरू होकर मेरठ तक जाएगी, और सोमवार से मेरठ से लखनऊ के लिए भी संचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा। इस ट्रेन के मार्ग में केवल दो स्टॉपेज होंगे: मुरादाबाद और बरेली। मुरादाबाद में यह 5 मिनट और बरेली में 2 मिनट के लिए रुकेगी। पूरी यात्रा को ट्रेन 7 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी। यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उसी दिन, दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलकर रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार का किराया 1500 से 1800 रुपये के बीच होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 रुपये के बीच निर्धारित किया गया है।
तमिलनाडु के चेन्नई और नागरकोइल के बीच नई वंदे भारत
तमिलनाडु के चेन्नई और नागरकोइल के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से रवाना होकर नागरकोइल तक जाएगी, और बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन संचालित होगी। इस ट्रेन से विशेष रूप से तीर्थयात्रियों को बहुत सुविधा होगी, क्योंकि यह मदुरै के अरुलमिगु मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कुमारी अम्मन मंदिर, और कन्याकुमारी की यात्रा को आसान बनाएगी। ट्रेन संख्या 20627, चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान ट्रेन तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली में रुकेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 20628 नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर रात 11 बजे चेन्नई पहुंचेगी। इस ट्रेन में चेयरकार का किराया प्रति यात्री 1760 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3240 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें कैटरिंग का चार्ज भी शामिल है।
कर्नाटक के मदुरै और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच वंदे भारत
कर्नाटक के मदुरै और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है, जो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा को तेज और सुविधाजनक बनाएगी। ट्रेन संख्या 20671 सुबह 5:15 बजे मदुरै से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंटोनमेंट पहुंचेगी। इस मार्ग में डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम में स्टॉपेज होंगे। वापसी में, ट्रेन संख्या 20672 दोपहर 1:30 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेगी। इस ट्रेन में चेयरकार का किराया प्रति यात्री 1575 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2865 रुपये होगा, जिसमें कैटरिंग का चार्ज भी शामिल रखा गया है।

Related posts

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ ने संन्यास लिया..!

Clearnews

पेटीएम ऐप पर यूपीआई जारी रखने के लिए 4-5 बैंकों से मिलाना होगा हाथ

Clearnews

अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ दो हफ्ते बाद सुनवाई

Clearnews