दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर न केवल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि बीते 12 वर्षों से चला आ रहा खिताबी सूखा भी समाप्त कर दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को 251 रनों पर ही रोक दिया और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने एक ओवर शेष रहते छह विकेट पर 254 रन बनाकर चार विकेट मैच जीत लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “शानदार खेल और शानदार नतीजा! हमारी क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत लाकर हम सभी को गर्वित किया है। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम को इस शानदार सर्वांगीण खेल के लिए हार्दिक बधाई!”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “ज़बरदस्त जीत, बॉयज ! तुम सभी ने देश के एक अरब से ज़्यादा दिलों को गर्व से भर दिया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शानदार यात्रा — जिसमें खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से हावी होने की झलक दिखी — वास्तव में प्रेरणादायक रही है। बधाई हो, चैंपियंस!”
मैच में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने कीवी बल्लेबाजों को उलझाए रखा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की रणनीति पर पानी फेर दिया। हालांकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों पर नाबाद 34 रन) और हार्दिक पंड्या (18) ने छोटी लेकिन अहम पारियों के जरिए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
जैसे ही रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाया, पूरा देश जश्न में डूब गया। दुबई का ‘रिंग ऑफ फायर’ स्टेडियम आतिशबाज़ियों की गूंज से गूंज उठा। बता दें कि भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी।
धीमी पिच पर 252 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत मजबूत रही। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का लगाकर खाता खोला, जबकि शुभमन गिल थोड़ी सतर्कता के साथ खेले। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 18.4 ओवर में 105 रनों की अहम साझेदारी की। शुभमन गिल 50 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे, और थोड़ी देर बाद विराट कोहली भी केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।
जब रोहित शर्मा आउट हुए, लगा कि मैच में मोड़ आ सकता है। वह रनों की गति तेज करने के प्रयास में बड़ा शॉट लगाने गए और रचिन रविंद्र की गेंद पर स्टंप हो गए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की कप्तानी पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसी भी कप्तान द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम को 183 रनों तक पहुंचाया, जिससे जीत का रास्ता आसान हो गया।