क्रिकेटदिल्ली

भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे मैच में 10 विकेट से रौंदा, बनायी 3-1 की अजेय बढ़त

भारत और जिम्बाब्वे के बीच इन दिनों टी-20 मैचों की शृंखला खेली जा रही है और शनिवार को दोनों टीमों ने चौथा मुकाबला खेला। इस चौथे मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को 10 विकेटों से रौंद दिया और शृंखला पर 3-1 की बढ़त बना ली। इस शृंखला का अंतिम मैच रविवार, 14 जुलाई को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिम्बाब्वे ने मारुमानी और मधवेरे की 63 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की नाबाद साझेदारी की बदौलत 15.2 ओवर में 156 रन बनाए और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में यह दूसरी बार था जब टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इससे पहले साल 2016 में 100 रन के लक्ष्य को 10 विकेट रहते भारत ने हासिल किया था।
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में अपना 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी नाबाद 93 रनों की पारी में 53 गेंद का सामना किया, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यशस्वी के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी सिर्फ 35 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। शुभमन गिल अंत तक नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 39 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी लगाये।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की आ गई शामत
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की हालत खराब रही। मैच में कोई भी बॉलर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को परेशानी में नहीं डाल पाए। दोनों बल्लेबाजों ने हर दिशा में आसानी से शॉट लगाए। यही कारण है भारतीय टीम ने 28 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा महंगे फराज अकरम रहे। उन्होंने चार में 41 रन दिए जबकि एक भी विकेट उन्हें नहीं मिल पाया। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान सिकंदर रजा भी दो ओवर में 24 रन लुटाकर खाली हाथ ही रहे। इस तरह मैच में भारतीय ओपनर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।

Related posts

विश्व कप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, बाबर की टीम लगातार तीसरा मैच हारी

Clearnews

केजरीवाल ने मांगी 7 दिन की एक्स्ट्रा बेल…सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Clearnews

अंतरिम जमानत पर छूटे केजरीवाल की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं, तिहाड़ पहुंचते ही उन्हें मिला अदालत का ये आदेश..

Clearnews