दिल्लीसेना

दिनेश कुमार त्रिपाठी ने 26वें भारतीय नौसेना प्रमुख का पहले पदभार संभाला, हिंदी में उद्बोधन दिया और फिर अपनी मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

देश की नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार मंगलवार, 30 अप्रेल को सेवानिवृत्त हो गये और उनके स्थान पर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने 26वें नौसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया। एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने इससे पहले नौसेना संचालन के महानिदेशक और पश्चिमी नौसेना के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर कार्य कर चुके हैं। बता दें कि 19 अप्रैल को सरकार द्वारा एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नौसेना प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई थी।


एडमिरल डीके त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद हिंदी में उद्बोधन दिया और इसके बाद पद ग्रहण समारोह में मौजूद अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसा करना बहुत ही साधारण बात हो सकती है लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य जहां पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में लोग अपनी भारतीय पंरपरा को निभाने में झिझक महसूस करते हैं, उनका भारतीय परंपरा को निभाना उन्हें विशिष्ट भी बनाता है।


नौसेना प्रमुख बनने पर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा, “नमस्कार सुप्रभात भारतीय नौसेना का छब्बीसवां नौसेना अध्यक्ष बनने पर मुझे अत्यंत गर्व और सम्मान की अनुभूति हो रही है। मुझसे पहले पच्चीस नौसेना अध्यक्षों ने अपनी कर्मठता और समर्पण से हमारी नौसेना को युद्ध तत्पर, विश्वसनीय, सुगठित और भविष्य की ताकत बनाई है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं भारतीय नौसेना को अधिक आत्मनिर्भर और मजबूत बनाऊं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी भारतीय नौसेना, हमारे देश के समुद्री हित और समुद्री रक्षा दोनों पर हरदम खरी उतरे – कभी भी, कहीं भी, कैसे भी, मैं आप लोगो के द्वारा सभी भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपकी नौसेना हरदम “राष्ट्र प्रथम” के मंत्र का पालन करते हुए आपके साथ खड़ी है।” पदग्रहण समारोह के दौरान एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के सहयोगियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य, कई मित्र और उनके सहपाठी जन उपस्थित रहे।

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: डीए में बढ़ोतरी के बाद बढ़ गई ग्रेच्युटी लिमिट

Clearnews

Operation Ajay: इजराइल से लौटे नागरिकों ने स्वदेश पहुँच कर ली चैन की सांस, सभी ने दिया भारत सरकार को धन्यवाद

Clearnews

नीरज चोपड़ा का वो इतिहास रचने वाला गोल्डन थ्रो , जिसे शेयर कर वीरेंदर सहवाग कुछ यूँ हुए बाग़ बाग़

Clearnews