गोआसेना

सागर में नया महारथी: मुंबई में लॉन्च हुआ वॉरशिप आईएनएस महेंद्रगिरि, एडवांस्ड हथियार और सेंसर से लैस

भारतीय नौसेना का जंगी जहाज आईएनएस महेंद्रगिरि 1 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ ने मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में इसे लॉन्च किया। न्यूज एंजेसी के मुताबिक, लॉन्च समारोह में उपराष्ट्रपति धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रोजेक्ट 17 अल्फा के तहत बनाए गए युद्धपोतों में आईएनएस महेंद्रगिरि सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है। यह बेहतर स्टेल्थ फीचर्स, एडवांस्ड हथियार प्रणाली और सेंसर से लैस है।
ओडिशा की पर्वत शृंखला के नाम पर सातवें युद्धपोत का नाम
इसका नाम ओडिशा में स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत शृंखला के नाम पर रखा गया है। इसके पहले के छह जहाजों आईएनएस नीलगिरि, आईएनएस हिमगिरि, आईएनएस तारागिरि, आईएनएस उदयगिरि, आईएनएस दूनागिरि और आईएनएस विंध्यगिरि के नाम भी पर्वत शृंखलाओं के नाम पर रखे गए थे।
सभी जंगी जहाजों को भारत में डिजाइन किया गया
भारतीय नौसेना ने 2019 में सात जंगी जहाज बनाने के लिये प्रोजेक्ट 17 अल्फा फ्रिगेट्स लॉन्च किया था। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने इनका निर्माण किया है। प्रोजेक्ट 17ए के सभी जहाजों को इंडियन नेवी वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने इन-हाउस डिजाइन किया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत, इन जहाजों के बनाने में इस्तेमाल इक्विपमेंट्स और सिस्टम का 75 फीसदी ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों को दिया गया था।

Related posts

परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक

Clearnews

चीन ने विकसित किया स्टील्थ कोटिंग मटेरियल, एंटी-स्टील्थ रडार होंगे बेअसर

Clearnews

अल शिफा हॉस्पिटल की बेसमेंट में हमास का ऑपरेशन कमांड सेंटर और हथियार मिले… आईडीएफ ने दिखाए सबूत

Clearnews