नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे राजस्थान में दो अतिरिक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा की गति और सुविधा को बढ़ाना है। राजस्थान में इन दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत भारतीय रेलवे द्वारा कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है।
इन सुविधाओं के माध्यम से इस क्षेत्र में आधुनिक रेल यात्रा के अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे एक अच्छी तरह से आपस में जुड़ी और संचालित परिवहन प्रणाली के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा, साथ ही यात्रियों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
राजस्थान के भीतर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की है।
इनमें से एक ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चुरू, रतनगढ़ और लोहारू होते हुए चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन जयपुर से जोधपुर के बीच अजमेर होकर चलेगी।
बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
यह प्रस्तावित बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच एक तेज और सीधा संपर्क प्रदान करेगी।
अस्थायी समयसारणी के अनुसार:
• यह ट्रेन सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
• वापसी यात्रा में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह सेवा मौजूदा यात्रा समय को घटाकर लगभग 6 घंटे 20 मिनट कर देगी, जो कि अन्य विकल्पों की तुलना में लगभग 90 मिनट कम होगा।
जयपुर–जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
जयपुर–अजमेर–जोधपुर मार्ग पर एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की योजना बनाई गई है।
यह सेवा एक ही दिन में आने-जाने के लिए उपयुक्त होगी, जैसा कि अन्य वंदे भारत सेवाओं में होता है, जिससे शहरों के बीच तेज और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
इस योजना का खाका तैयार हो चुका है और अब इसे केवल रेलवे मंत्रालय की अंतिम स्वीकृति की आवश्यकता है।
वर्तमान में राजस्थान में चल रही वंदे भारत सेवाएं
राजस्थान में पहले से ही वंदे भारत सेवाएं चालू हैं, जिनमें निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं:
• जयपुर–उदयपुर–जयपुर
• अजमेर–दिल्ली–अजमेर (जयपुर के माध्यम से)
• भगत की कोठी–साबरमती
• उदयपुर–आगरा कैंट