रेलवे

भारतीय रेलवे अब यात्रियों को पहले स्टेशन से बोर्डिंग की सुविधा देगा, जुर्माना डिजिटल तरीके से भरने की सुविधा भी मिलेगी

भोपाल। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक नई प्रणाली शुरू की है, जिसमें यात्री अपनी निर्धारित बोर्डिंग स्टेशन से पहले वाले स्टेशन से यात्रा शुरू कर सकते हैं, बशर्ते सीट खाली हो।
नयी सुविधा के तहत क्या मिलेगा लाभ?
यात्री अब अपनी बुक की गई सीट से पहले किसी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, अगर सीट पहले से खाली हो।
यह सुविधा सबसे पहले पूर्वी रेलवे जोन में लागू की गई है और अप्रैल से पश्चिम-मध्य रेलवे सहित अन्य जोनों में भी लागू होगी।
उदाहरण: अगर किसी यात्री की टिकट बीना से दिल्ली तक की है, लेकिन वह भोपाल से यात्रा शुरू करना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है, यदि बीना से पहले उसकी सीट खाली हो।
टिकट चेकिंग के लिए नयी व्यवस्था
यदि यात्री अपने निर्धारित स्टेशन पर ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) से नहीं मिलता है, तो उसकी सीट रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन (RAC) सूची में अगले यात्री को दी जाएगी।
TTE अपने हैंडहेल्ड टर्मिनल डिवाइस से अनुपस्थित यात्रियों को मार्क करेगा और सीट अपने आप अगले यात्री को आवंटित हो जाएगी। टिकट रद्द होने से पहले यात्री को अलर्ट संदेश भेजा जाएगा।
अब रेलवे जुर्माने का भुगतान डिजिटल तरीके से करेगा संभव
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री अब QR कोड के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
TTE के पास हैंडहेल्ड डिवाइस होगी, जिससे वह ऑनलाइन फाइन वसूली कर सकेगा।
इससे टिकट घोटाले रोकने में मदद मिलेगी और ट्रेन में संचालन सुगम होगा।
रेलवे बोर्ड के आदेश
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधकों को इस नयी व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) सौरभ कटारिया ने इस नई व्यवस्था की पुष्टि की।

Related posts

26 फरवरी को जयपुर रेल मंडल को मिलेंगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Clearnews

दिल्ली-जयपुर-दिल्ली के लिए चलने वाली डबलडेकर ट्रेन 16 व 18 अप्रेल को रद्द, गुड़गांव तक चलेगी वंदे भारत..!

Clearnews

2 महीने में पटरियों पर दौड़ेगी ‘वंदे भारत स्लीपर’, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Clearnews