जयपुर

इंदिरा रसोई में 8 रुपए में उपलब्ध होगा भोजन

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज की ओर से गुरुवार से 10-10 स्थानों पर इंदिरा रसोई की शुरूआत की जा रही है। मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप राज्य में कोई भी भूखा नहीं सोए के संकल्प के साथ इसकी शुरूआत होगी। जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, ग्रेटर आयुक्त दिनेश कुमार यादव और हेरिटेज आयुक्त लोकबंधु ने बुधवार को नगर निगम के ईसी हॉल में इसकी जानकारी दी।

मिलेगा उच्च गुणवत्ता का खाना

इंदिरा रसोई में 8 रुपए में सभी के लिये शुद्व, ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और आचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्तरीय समिति स्थानीय आवश्यकतानुसार मैन्यू में परिवर्तन कर सकती है।

रसोई स्थल पर सम्मान पूर्वक बैठक खाने की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। दोपहर का भोजन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और रात्रिकालीन भोजन शाम 5 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।

गुणवत्ता की होगी मॉनिटरिंग

जिला स्तरीय समिति द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। गुणवत्ता सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत संबंधित निकाय में, जिला कलेक्टर को या स्वायत्त शासन विभाग को दर्ज कराई जा सकती है।

कोरोना के लिये प्रावधान

कोरोना महामारी से बचाव के लिये रसोईयों पर सभी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। भोजन ग्रहण करने वालों से सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाने एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में जारी दिशा-निदेर्शों की पालना आवश्यक रूप से कराई जाएगी। सभी रसोईयों को प्रतिदिन सैनेटाईज किया जाएगा। रसोई में सभी कार्मिकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी और समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच होगी।

आप भी हो सकते है सहभागी

इस योजना में कोई भी व्यक्ति/संस्था/कॉर्पोरेट/फर्म आदि आर्थिक सहयोग भी कर सकती है। दान/ सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा जिला स्तरीय इंदिरा रसोई के बैक खाते में ही किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों की वर्षगांठ, जन्मदिवस या अन्य किसी अन्य अवसर पर दोपहर/रात्रि या दोनों समय के भोजन को प्रायोजित कर सकता है।

यहां शुरू होगी इंदिरा रसोई

नगर निगम जयपुर ग्रेटर में मुहाना मंडी, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, सांगानेर पुलिया, थड़ी मार्केट मानसरोवर, महिला कामकाजी हॉस्टल लालकोठी, जेके लॉन अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय, कालवाड़ रोड़ वार्ड नं. 15 कार्यालय तथा रैन बसेरा रेल्वे स्टेशन जगतपुरा में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी।

इसी प्रकार नगर निगम हैरिटेज टीला नं. 5 जवाहर नगर, अम्बेडकर भवन, रैन बसेरा बडौदिया बस्ती, सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 78, जनाना अस्पताल चांदपोल, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 17 भट्टा बस्ती, गणगौरी हॉस्पिटल तथा सामुदायिक केन्द्र राजमल तलाब में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी।

इसके साथ ही जयपुर जिले की 12 नगर पालिकाओं में भी 20 अगस्त से इंदिरा रसोई शुरू हो जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका चौमू में बस स्टेण्ड, सांभर में रैन बसेरा नेहरू गार्डन पांच बत्ती चौराहा, चाकसू में कोटखावदा मोड़ स्टेण्ड, कोटपूतली में पुरानी सब्जी मण्डी स्थित रैन बसेरे में, जोबनेर में मेन मार्केट, फुलेरा में नगर पालिका ऑफिस के पास अम्बेडकर भवन में, विराट नगर में वार्ड नं. 20 के सामुदायिक भवन में, शाहपुरा में बस डिपो के सामने, किशनगढ़-रेनवाल में दातारामगढ़ रोड़ अम्बेडकर भवन में, बगरू में सामुदायिक भवन छीपों के मोहल्ले में, पावटा के पुराने ग्राम पंचायत भवन में तथा बस्सी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में इंदिरा रसोई शुरू हो जाएगी।

Related posts

भ्रष्टाचार (corruption) के विरूद्ध (against) अभियान चलाकर एसीबी (ACB) कहीं प्रदेश की जनता को छल तो नहीं कर रही, बीवीजी (BVG)कंपनी के भ्रष्टाचार पर मचा हंगामा, लेकिन एसीबी निगम में छोटी मछलियों के लिए डाल रही जाल

admin

आयोजना राज्य मंत्री का हिन्दी दिवस पर संदेश

admin

जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member)चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान

admin