जयपुर

उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (Industry-trade cell) ने साइकिल (Bicycle) चलाकर किया महंगाई का विरोध

कांग्रेस उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (industry-trade cell) के निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों के खिलाफ रोड नंबर 1 स्थित ताम्बी पेट्रोल पंप पर साइकिल (bicycle) चला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने सत्ता के मद में देश की जनता को गहरे संकट में डाल दिया है। मध्यम वर्ग की इस महंगाई से कमर टूट गई है। हस्ताक्षर अभियान में राजस्थान के सभी जिलों के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने जिलों के मुख्यालयों पर सीताराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Related posts

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

25, 26 अक्तूबर को मथुरा में होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक

Clearnews

कोविड ग्रस्त विधायक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

admin