जयपुर

उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (Industry-trade cell) ने साइकिल (Bicycle) चलाकर किया महंगाई का विरोध

कांग्रेस उद्योग-व्यापार प्रकोष्ठ (industry-trade cell) के निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों के खिलाफ रोड नंबर 1 स्थित ताम्बी पेट्रोल पंप पर साइकिल (bicycle) चला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने सत्ता के मद में देश की जनता को गहरे संकट में डाल दिया है। मध्यम वर्ग की इस महंगाई से कमर टूट गई है। हस्ताक्षर अभियान में राजस्थान के सभी जिलों के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने जिलों के मुख्यालयों पर सीताराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Related posts

सरकार कोरोना से लड़ने में उलझी, पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी( Hemaram choudhary) ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में चर्चा जी-23 (G-23) ने की गांधी परिवार के सिपहसालार अशोक गहलोत को अस्थिर करने की कोशिश

admin

एसडीआरएफ कर्मियों को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ते का प्रस्ताव

admin

रीट पेपर लीक पेपर प्रकरण पर राजनीति ना होः गहलोत

admin