जयपुरप्रशासन

राजस्थान में स्थित संस्थानों के पंजीयन के लिए जरूरी होगा संस्था आधार नंबर, ‘संस्था आधार’ पोर्टल की शुरुआत

राजस्थान के आपदा प्रबन्धन एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राज्य के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा संचालित ‘संस्था आधार योजना’ के पोर्टल (संस्था आधार) का लोकार्पण किया है। उस मौके पर उन्होंने कहा कि अब राज्य के समस्त संस्थान/विभाग ऑनलाइन आधार या अन्य आईडी द्वारा पंजीयन करवाकर इस पोर्टल br.raj.nic.in पर संस्था आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है।
इन संस्थाओं के लिए आवश्यक होगा
राज्य के समस्त विभागों/बोर्ड/निगमों/स्वायतशासी संस्थाओं/निजी उद्यमों द्वारा राज्य सरकार से किसी भी प्रकार के अनुदान/लाभ सेवाएं देने या लेने के लिये संस्था आधार नम्बर अनिवार्य होगा। इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बीएल बैरवा, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी अमित अग्रवाल, संयुक्त निदेशक (संस्था आधार) अशोक कुमार जैन उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin

आम आदमी पार्टी के जरिए 11वीं शताब्दी का इतिहास पंजाब के बाद राजस्थान में दोहराया जाएगा

admin

जयपुर में गायों को तेजाब डालकर जलाया: पूर्व सीएम की बहू ने केस दर्ज करवाया

Clearnews