जयपुरसामाजिक

Rajasthan: राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में 21 जून को मनाया जाएगा। नई दिल्ली से लेकर विभिन्न राज्यों की राजधानियों के अलावा जिला और ग्राम स्तर पर इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे अनेक स्थानों पर जहां बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं, योग करने की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राजस्थान के आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनन्द शर्मा ने बताया कि योग दिवस को जोरशोर से मनाने की तैयारियों के विषय में ग्राम पंचायत एवं तहसील मुख्यालयों के साथ ही जिला मुख्यालयों पर उपस्थित समस्त औषधालय, चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अधीनस्थ स्टाफ द्वारा प्रतिदिन योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। वहीं, विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में योगाभ्यास हेतु लाने के प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए आवश्यक संसाधनों की तैयारियां की जा रही है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निदेशक डॉ सीतेश्वर भारद्वाज ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आमजन को योग से जोड़ने एवं उन्हें योगाभ्यास करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Related posts

राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर तड़ित चालक लगाने का कार्य जल्द होगा पूरा

admin

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) को भारत (India) ने दूसरे टेस्ट (second test) में चटाई धूल

admin

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin