तकनीकदिल्ली

यूट्यूब से पैसा कमाना अब और कठिन हो गया है..!

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति Google के स्वामित्व वाले यूट्यूब के पैसा कमाने की चाहत जरूर रखता है। इसके लिए कई लोग तो यूट्यूबर बनना चाहते है और इस काम को अपने करियर के तौर पर देखते हैं। ऐसे लोगों को इस खबर से झटका लग सकता है। यूट्यूब अब नीतियों को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा है, यही वजह है कि यूट्यूब ने 22.5 लाख वीडियो प्लेटफॉर्म को समाप्त कर दिया है। आश्चर्यजनक बात तो यह है ये सभी वीडियो भारत से हटाई गई हैं। कंपनी का कहना है कि इन्होंने कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। यही वजह है कि इन पर सख्त कार्रवाई की गई है। यूट्यूब की तरफ से इस पर एक रिपोर्ट जारी की गई है।
अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच हटाए जाने वाले ये सबसे ज्यादा वीडियो हैं। उल्लेखनीय है कि 30 देशों में यूट्यूब के द्वारा ऐसा ही किया गया है, लेकिन भारत में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। सिंगापुर (1,243,871) और अमेरिका (788,354) क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। इराक का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिरी में आता है जो 41,176 वीडियो का है।
ग्लोबली, 9 मिलियन वीडियो को यूट्यूब से रिमूव किया गया है। ऐसे में इस यूट्यूब की बड़ी कार्रवाई कही जा सकती है। इसमें करीब 53.46 प्रतिशत वीडियो तो तभी हटा दी गई ती जब इन्हें सिंगल व्यू भी नहीं मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो को 1 से 10 व्यू के बीच में ही हटा दिया गया था। यूट्यूब ने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन को लेकर काफी गंभीर है। अपलोडर्स को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि कोई भी चीज अपलोड करने से पहले आपको क्रॉस चेक कर लेना चाहिए। इसमें डुप्लिकेट कंटेंट भी एक हिस्सा था। यूट्यूब ने Q4 2023 में करीब 20 मिलियन चैनल को रिमूव किया था। स्पैम पॉलिसी को भी इसमें गंभीरता से लिया जा रहा है। कमेंट पर भी यूट्यूब कार्रवाई कर रहा है, विवादित कमेंट्स को खुद ही डिलीट किया जा रहा है।

Related posts

आये थे सपने पूरे करने, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में गवां दी जान, गरमाई सियासत

Clearnews

प्रवर्तन निदेशालय की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा कि दिल्ली शराब घोटाला 1100 करोड़ रुपये का, 9 फोन तोड़ दिये गये और जो जांच के लिए मिला उसका भी डेटा गायब किया

Clearnews

DeepSeek: चीनी AI जो ChatGPT और Nvidia को चुनौती दे रही है

Clearnews