जयपुर

जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा 2 गुना मानदेय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अनुवादक व्याख्याकार (इन्टरप्रेटर) के पदों पर नियोजित कार्मिकों का मानदेय दोगुना करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे तीन अनुवादक व्याख्याकारों को मानदेय राशि 250 रुपये प्रति कालांश से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कालांश की जाएगी। इस निर्णय से इन 3 इन्टरप्रेटर को देय अनुदान पर लगभग 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि व्यय होगी।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में प्रदेश में अनुदानित स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, दृष्टि-बाधित विद्यालयों, विशेष विद्यालयों एवं छात्रावासों में कार्यरत मानदेय कार्मिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि दोगुना करने की घोषणा की थी। इस घोषणा में राजकीय महाविद्यालय, जयपुर में कार्यरत अनुवादक व्याख्याकार शामिल नहीं थे। उन्होंने अब इन कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बजट राशि स्वीकृत करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

Related posts

राजनीति में दल-बदल चिंता का विषय, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करना जनप्रतिनिधि का धर्म: विधायकों के सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत

Clearnews

Monsoon Alert: राजस्थान में फिर बारिश लेकर आएगी तबाही!

Clearnews

राजस्थान के सभी जिलों में पेयजल (Drinking water) जांच प्रयोगशालाओं (testing laboratories) को मिला एनएबीएल एक्रिडिटेशन (accreditation)

admin