जयपुरताज़ा समाचार

इन्वेस्ट राजस्थान (Invest Rajasthan) 2022 : कोलकाता (Kolkata) में 22 और हैदराबाद (Hyderabad) में 23 दिसंबर को रोड शो (Road Show)

राजस्थान में 24 और 25 जनवरी 2022 को होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान (Investment Rajasthan)’  कार्यक्रम के लिए बुधवार, 22 दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) की होटल आईटीसी सोनार में और गुरुवार, 23 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के होटल वे स्टीन माइंडस्पेस में रोड शो (Road Show) किया जाएगा। इस रोड शो में संभावित निवेशकों के साथ चर्चा की जायेगी।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच/UDH) मंत्री शांति धारीवाल की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में अप्रवासी राजस्थानियों के साथ ही वहां के निवेशकों से चर्चा करेगा और इन्वेस्ट समिट में आमंत्रित करेगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुतंला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद में निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा। इस दौरान राज्य में निवेश करने की मंशा रखने वाले निवेशकों के साथ निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही, निवेशकों को निवेश सम्मेलन में आंमत्रित भी किया जाएगा।

कोलकाता में सीआईआई के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में विधायक रोहित बोहरा, रीको के स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल, बीडा के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, राजस्थान सीआईआई के चेयरमैन संजय साबू, पश्चिम बंगाल सीआईआई के वॉयस चेयरमैन सुभासेंदू चटर्जी, श्री सुरेश के. पोद्दार सहित राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईआई के पदाधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे।

हैदराबाद में होने वाले इस कार्यक्रम में रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त अर्चना सिंह, सीआईआई के तेलंगाना स्टेट काउंसिल के चेयरमैन समीर गोयल,  अनिल साबू सहित राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईआई के पदाधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे।

Related posts

बुधवार रात 12.30 बजे से जयपुर में ऐसी झमाझम कि कॉलोनियां बनीं टापू और सड़कें समंदर..!

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) लिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को पत्र, बूस्टर डोज (Booster Dose) की आवश्यकता के संबंध में केन्द्र (Center) जल्द निर्णय (decision) ले

admin

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

admin