जयपुरताज़ा समाचार

इन्वेस्ट राजस्थान (Invest Rajasthan) 2022 : कोलकाता (Kolkata) में 22 और हैदराबाद (Hyderabad) में 23 दिसंबर को रोड शो (Road Show)

राजस्थान में 24 और 25 जनवरी 2022 को होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान (Investment Rajasthan)’  कार्यक्रम के लिए बुधवार, 22 दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) की होटल आईटीसी सोनार में और गुरुवार, 23 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के होटल वे स्टीन माइंडस्पेस में रोड शो (Road Show) किया जाएगा। इस रोड शो में संभावित निवेशकों के साथ चर्चा की जायेगी।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच/UDH) मंत्री शांति धारीवाल की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में अप्रवासी राजस्थानियों के साथ ही वहां के निवेशकों से चर्चा करेगा और इन्वेस्ट समिट में आमंत्रित करेगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुतंला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद में निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा। इस दौरान राज्य में निवेश करने की मंशा रखने वाले निवेशकों के साथ निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही, निवेशकों को निवेश सम्मेलन में आंमत्रित भी किया जाएगा।

कोलकाता में सीआईआई के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में विधायक रोहित बोहरा, रीको के स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल, बीडा के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, राजस्थान सीआईआई के चेयरमैन संजय साबू, पश्चिम बंगाल सीआईआई के वॉयस चेयरमैन सुभासेंदू चटर्जी, श्री सुरेश के. पोद्दार सहित राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईआई के पदाधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे।

हैदराबाद में होने वाले इस कार्यक्रम में रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त अर्चना सिंह, सीआईआई के तेलंगाना स्टेट काउंसिल के चेयरमैन समीर गोयल,  अनिल साबू सहित राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीआईआई के पदाधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin

राजस्थान के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra’s Book) की पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ का उपराष्ट्रपति (Vice President) ने किया लोकार्पण (released)

admin