लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भेजना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो बाकी बोर्डों को भी एक ठोस रुख अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को भारत में होने वाली इस धनाढ्य लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
भारतीय महिला क्रिकेटर जैसे स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने बिग बैश लीग (BBL), वुमेन्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL), द हंड्रेड और अन्य विदेशी लीगों में हिस्सा लिया है, लेकिन भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के लिए ऐसा नहीं है। बीसीसीआई ने अपने पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी20 लीगों में खेलने से प्रतिबंधित किया हुआ है।
इंजमाम ने एक पाकिस्तानी स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़िए, आप सिर्फ IPL को देखिए जहाँ दुनियाभर के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी अन्य लीग में नहीं जाते। ऐसे में सभी बोर्डों को भी IPL के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर आप (भारत) अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देते, तो क्या अन्य बोर्डों को कोई रुख नहीं अपनाना चाहिए?”
भारत के लिए क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही कोई भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सा ले सकता है। जैसे, दिनेश कार्तिक ने पिछले साल अपने संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला। युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने भी GT20 कनाडा और लंका प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंटों में भाग लिया है, लेकिन वे भी तब, जब वे भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे।
आगामी IPL सीज़न की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से होगी। उद्घाटन मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
इसी दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन भी IPL के साथ टकराएगा, जो 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगी। गुरुवार को PSL ट्रॉफी का अनावरण कराची के तटीय जल क्षेत्रों में किया गया।