खेलजयपुर

आईपीएल 2020 में दिल्ली को हरा मुंबई पांचवी बार चैंपियन

दुबई। मुंबई इंडियंस ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के 30 रन पर तीन विकेटों की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की 68 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को एकतरफा रहे मैच में पांच विकेट से पराजित कर पांचवी बार आईपीएल का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

दिल्ली का ख्वाब टूटा

दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65) और विकेटकीपर रिषभ पंत (56) के शानदार अर्धशतकों से आईपीएल-13 के खिताबी मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन यह स्कोर ऐसा नहीं था जो मुंबई का विजय रथ रोक पाता। मुंबई ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली का नया आईपीएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

मुंबई की ठोस शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और क्विंटन डी कॉक ने मुंबई को 45 रन की ठोस शुरुआत दी। मार्कस स्टॉयनिस ने पांचवें ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर डी कॉक को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। डिकॉक ने 12 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 20 रन बनाए। रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। सूर्य 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 19 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद रोहित ने युवा ईशान किशन के साथ टीम को जीत की मंजिल पर ले जाने का काम शुरू किया। ठोस आधार ने मुंबई का काम पहले ही आसान कर दिया था। दिल्ली का स्कोर भी ऐसा नहीं था कि उसके गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बना पाते।

कुणाल पांड्या के बल्ले से निकला विजयी रन


मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी ललित यादव के हाथों लपके गए। एनरिच नोर्त्जे ने रोहित का विकेट लेकर एकतरफा होते जा रहे मैच में कुछ जान फूंकी। रोहित ने 51 गेंदों पर मैच विजयी 68 रन में पांच चौके और चार छक्के लगाए।
खतरनाक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने आते ही नोर्त्जे की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ दिए। लेकिन कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड को बोल्ड कर दिया। पोलार्ड ने नौ रन बनाये। दूसरे छोर पर जमे किशन ने रबाडा की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर मुंबई को लक्ष्य के करीब ला दिया। हालांकि हार्दिक पांड्या 19वें ओवर में आउट हो गए जब जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। हार्दिक ने तीन रन बनाये। कुणाल पांड्या ने मैच विजयी सिंगल लिया। किशन ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली की तरफ से नोर्त्जे ने 25 रन पर दो विकेट लिये जबकि रबाडा और स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट लिया।

आईपीएल के तेरह संस्करणों मुंबई ने पांच बार जीता है खिताब


मुंबई ने आईपीएल के 13 संस्करणों में पांच बार खिताब जीत लिया है और साबित किया है कि आईपीएल में उसके टक्कर की कोई दूसरी टीम नहीं है। मुंबई का यह छठा फाइनल था जिसमें से उसने पांच बार खिताब जीता है। मुंबई ने 2020 से पहले 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीते थे। मुंबई ने पहली क्वालीफायर में दिल्ली को आसानी से हराया था और फाइनल में भी दिल्ली को आसानी से शिकस्त दे दी।

Related posts

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

admin

युवा कार्मिकों को प्रोबेशन के दौरान मिल सकेगा पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश

admin

जयपुर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) ग्रेटर (Greater) विकास कार्यों (Development Works) के लिए बढ़ाएगा राजस्व (Revenue)

admin