क्रिकेटदिल्ली

तो केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स को छोड़ देंगे, सवाल यही कि किस टीम का दामन थामेंगे..

सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जल्द ही होने वाला हैष इसके साथ ही इस इस बात की प्रबल संभावना है कि पिछले सीजन में लखनऊ सुपजाएंट्स टीम की कप्तानी कर रहे स्टार खिलाड़ी केएल राहुल अपने फ्रेंचाइजी को अलविदा कर सकते हैं। उनका तीन का कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो चुका है। इसके अलावा केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच मतभेद भी सभी के सामने उजागर हो गए थे. पिछले सीजन में संजीव गोयनका ने राहुल को सरेआम डांट लगा दी थी, जिस पर खूब विवाद हुआ था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि केएल राहुल अब इस टीम के साथ नहीं रहने वाले हैं। इसके साथ ही एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर केएल राहुल लखनऊ से अलग होकर किस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।
इस बात के कयास लग रहे हैं कि केएल राहुल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि केएल राहुल ने इसी टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। आरसीबी के बाद राहुल पंजाब किंग्स के लिए भी खेले। इसके बाद वह लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा बने। ऐसे में एक बार फिर से राहुल अपने पुरानी होम टीम का दामन थाम सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले 17 सीजन से ट्रॉफी जीतने के इंतजार में है। लंबे समय तक भारत के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने इस टीम की कप्तानी संभाली। विराट जब कप्तानी से हटे तो साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंपी गई। हालांकि, उनकी कप्तानी में भी टीम का हाल बेहाल रहा। जैसे-तैसे टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही।
ऐसे में अगर केएल राहुल की आरसीबी में वापसी होती है तो हो सकता है कि उन्हें नया कप्तान बनाया जाए। राहुल को आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव है। उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी की है। ऐसे में राहुल की वापसी से फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी इन चीजों पर अपना फैसला लेगी कि क्या करना है।

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा स्पीकर के नामों पर चर्चा

Clearnews

एसओजी ने शेखावत को भेजा नोटिस

admin

केजरीवाल ने मांगी 7 दिन की एक्स्ट्रा बेल…सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Clearnews