क्रिकेटजयपुर

आईपीएलः रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से हारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये इस मैच में आखिरी गेंद रोमांच देखने को मिला। इस मैच में बाउंड्री, वाइड और रन आउट जैसी नाटकीय परिस्थितियां देखने को मिलीं। दर्शक खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के समर्थक हाथों की उंगलियों के नाखून चबाने को मजबूर दिखी। पूरे सीजन में यह राजस्थान की पहली हार रही। लगातार दो हार के बाद गुजरात की यह पहली जीत थी।
राजस्थान रॉयल्स को टॉस हारकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक ठोके। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। पराग ने 48 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सैमसन ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके मारे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की, जिससे रॉयल्स की टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही। यशस्वी जायसवाल (24) और जोस बटलर (08) जल्दी ही आउट हो गये।
गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी ही रही। सोलह ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 138 हो गया। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएगी। विशेषतौर पर कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम की उम्मीद कमजोर होती जा रही थीं। गिल ने सबसे ज्यादा 44 गेंद में 72 रन बनाए। उन्हें युजवेंद्र ने वाइड बॉल फेंककर संजू के हाथों स्टंप्स आउट करवाया।
गुजरात को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए गुजरात को 59 रन चाहिए थे। लेकिन, 17वें ओवर में शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने मिलकर अश्विन के एक ओवर में 17 रन ठोक दिये और टीम को जीत का दिखा दी। राजस्थान की ओर से 19वां ओवर फेंकने आए कुलदीप सेन के चौथे ओवर में 20 रन आ गये। आखिरी ओवर फेंक रहे पेसर आवेश खान 6 बॉल में 15 रन को बचा पाने में नाकामयाब रहे। हालांकि इसी ओवर में राहुल तेवतिया रनआउट भी हुए। तेवतिया और राशिद की जोड़ी ने आखिरी 12 गेंदों में 35 रन जुटाए। गुजरात को आखिरी बॉल पर दो रनों की जरूरत थी लेकिन राशिद ने चौका जड़कर यह मैच गुजरात की झोली में डाल दिया। राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने तीन तो युजवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किये।

Related posts

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Clearnews

विपक्ष के लगातार हमलों के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक

admin

पुराने निशान धूमिल हुए तो पुरातत्व विभाग पर लग गया नया निशान

admin