अजब-गजबदिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी से महिला आईआरएस अधिकारी पुरुष बनी..!

हैदराबाद में तैनात आईआरएस की एक महिला अधिकारी अब पुरुष बन गयी है। इस 35 साल की अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है। इसके बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया (पुराना नाम) से अनुकाथिर सूर्या एम (नया नाम) रख लिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी एम अनुसूया को को नाम और लिंग बदलने के प्रार्थनापत्र को मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में इस तरह लिंग परिवर्तन और नाम बदलने की अनुमति का मामला पहली बार हुआ है। आदेश के अनुसार सुश्री एम अनुसूया,आईआरएस ने मंत्रालय से उनके नाम को अनुकाथिर सूर्या और लिंग को महिला से पुरुष में बदलने की स्वीकृति मांगी थी जो उन्हें मिल गई।
उन्होंने ऑफिशियल रिकॉर्ड में अपना नाम-जेंडर बदलने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखा। मंत्रालय ने 9 जुलाई को इसकी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजातों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सिविल सर्विस के इतिहास में ही ऐसा पहली बार हुआ है।

Related posts

रेलवे की अपनी-अपनी नौकरी पर लौटे पहलवान साक्षी, बजरंग और विनेश लेकिन कहा कि प्रोटेस्ट जारी रहेगा

Clearnews

राजस्थानः सीएचओ भर्ती में 767 पद और बढ़ाए अब 5261 पदों पर होगी भर्ती

Clearnews

लेबनान: हिज्बुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटे, 8 की मौत

Clearnews