अजब-गजबदिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी से महिला आईआरएस अधिकारी पुरुष बनी..!

हैदराबाद में तैनात आईआरएस की एक महिला अधिकारी अब पुरुष बन गयी है। इस 35 साल की अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है। इसके बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया (पुराना नाम) से अनुकाथिर सूर्या एम (नया नाम) रख लिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी एम अनुसूया को को नाम और लिंग बदलने के प्रार्थनापत्र को मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में इस तरह लिंग परिवर्तन और नाम बदलने की अनुमति का मामला पहली बार हुआ है। आदेश के अनुसार सुश्री एम अनुसूया,आईआरएस ने मंत्रालय से उनके नाम को अनुकाथिर सूर्या और लिंग को महिला से पुरुष में बदलने की स्वीकृति मांगी थी जो उन्हें मिल गई।
उन्होंने ऑफिशियल रिकॉर्ड में अपना नाम-जेंडर बदलने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखा। मंत्रालय ने 9 जुलाई को इसकी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजातों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सिविल सर्विस के इतिहास में ही ऐसा पहली बार हुआ है।

Related posts

‘मां का आशीर्वाद है लेकिन यह टिकट…’, बांसुरी स्वराज ने टिकट मिलने के बाद जताई खुशी

Clearnews

विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव और कर डाली बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

Clearnews

दिल्ली में जंतर-मंतर बना विपक्ष का अखाड़ा, पहलवानों के प्रदर्शन की आड़ में सेकी जा रही हैं राजनीतिक रोटियां

Clearnews