दिल्लीराजनीति

‘भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान’, दावे को बल देती है 1976 की घटना

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ ने बचाई है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को लेकर इस्कॉन मंदिर कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ ने बचाई है। इसके लिए उन्होंने 1976 की रथयात्रा का जिक्र किया। उस समय अमेरिका में पहली जगन्नाथ यात्रा के लिए रथ बनाने थे और कोई भी उद्योगपति अपनी जगह देने को तैयार नहीं था। तब 30 साल के डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रेल यार्ड आयोजकों को इस्तेमाल के लिए दे दिया था। उनकी वजह से भगवान की रथयात्रा निकल पाई थी।
क्या है पूरा मामला?
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने ट्रंप के बाल-बाल बचने को दैवीय हस्तक्षेप बताया। राधारमण दास ने एक्स पर लिखा, ‘ठीक 48 साल पहले जुलाई 1976 में, डोनाल्ड ट्रंप ने रथों के निर्माण के लिए मुफ्त में अपना ट्रेन यार्ड प्रदान करके इस्कॉन भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की। आज, जब दुनिया 9 दिवसीय जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है, उन पर यह भयानक हमला और उनका बाल-बाल बचना, जगन्नाथ के हस्तक्षेप को दर्शाता है।’
राधारमण दास के ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘फिफ्थ एवेन्यू में परेड परमिट देना किसी चमत्कार से कम नहीं था, एक विशाल खाली जगह ढूंढना, जहां रथ बनाए जा सकें, कभी भी आसान नहीं था। उन्होंने हर संभव व्यक्ति का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कृष्ण भक्तों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे।’

Related posts

हम घोषणापत्र नहीं संकल्प पत्र लाते हैंः राजस्थान से पीएम मोदी

Clearnews

एक राष्ट्र-एक चुनाव की कोशिशें तेज, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद बोले, 23 सितंबर को होगी समिति की पहली बैठक

Clearnews

NHAI ने दिया Paytm को बड़ा झटका, इस लिस्ट से गायब किया नाम

Clearnews