तेल अवीव के उत्तर में ग्लियोट क्षेत्र में एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना को इजरायली पुलिस ने आतंकी हमले का शक जताया है। इजरायली आपातकालीन सेवा मेगन डेविड एडम ने बताया कि लगभग 35 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर है।
घटना जिस क्षेत्र में हुई, वहां इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय और इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की कई खुफिया इकाइयां स्थित हैं, जिसमें सिग्नल इंटेलिजेंस ग्रुप यूनिट 8200 भी शामिल है। ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचल दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हमलावर चालक पर गोलीबारी की और उसे वहीं पर मार गिराया।
पुलिस का कहना है कि यह हमला उस समय हुआ जब एक बस यात्रियों को उतारने के लिए एक बेस के बाहर रुकी हुई थी। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बस और आसपास खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मारी। घटना सुबह 10:08 बजे हुई, जिसके तुरंत बाद आपातकालीन सेवा केंद्र में कॉल प्राप्त हुई और तत्काल टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
मेगन डेविड एडम ने जानकारी दी कि घायल लोगों में कई बुजुर्ग नागरिक भी शामिल हैं, जो बस से उतरने के तुरंत बाद हमले की चपेट में आ गए। तेल अवीव के एक अस्पताल के अनुसार, घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर है और उसका ऑपरेशन रूम में इलाज किया जा रहा है, क्योंकि उसकी जान को खतरा बना हुआ है।
स्थानीय पुलिस ने इस हमले को एक आतंकवादी घटना मानते हुए जांच शुरू कर दी है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इसे एक सोचा-समझा हमला माना जा रहा है।