तेल अवीव

लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भारी संघर्ष, 8 इजरायली सैनिकों और सैकड़ों हिजबुल्लाह लड़ाकों की मौत

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के अनुसार, लेबनान में बुधवार को चल रहे युद्ध अभियानों में इजरायल के आठ सैनिक शहीद हो गए हैं। यह हिजबुल्लाह के खिलाफ सीमा पार कर की गई सैन्य कार्रवाई के दौरान हुआ है, जो इजरायली सेना के लिए इस संघर्ष में पहली बड़ी क्षति मानी जा रही है। आईडीएफ ने बताया कि इस अभियान में कैप्टन ईटन इत्जाक भी शहीद हुए हैं, जो 22 वर्ष के थे। बाद में, मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ाकर आठ बताई गई।
हिजबुल्लाह का दावा और इजरायली प्रतिक्रिया
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजरायली सेना के तीन टैंकों को नष्ट कर दिया है और दर्जनों सैनिकों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि उनके लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती गांव अडेसेह से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने बेरूत से कहा कि यह लड़ाई की सिर्फ शुरुआत है और उनके लड़ाके दक्षिणी लेबनान में उच्च स्तर की तैयारियों पर हैं।
लेबनानी सेना का बयान
लेबनान की सेना ने भी बताया कि इजरायली सेना ने सीमावर्ती इलाके में कुछ समय के लिए सीमा का उल्लंघन किया और 400 मीटर तक ब्लू लाइन को पार किया था। हालांकि, कुछ समय बाद वे वापस लौट गए। इजरायली सेना ने लेबनान के कई क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दिया और दक्षिणी लेबनान के 20 से अधिक गांवों और कस्बों को खाली करने के निर्देश दिए।

Related posts

हमास ने 13 इजरायली बंधकों को छोड़ा, 10 थाई नागरिक भी हुए रिहा, पहुंचे इजरायल

Clearnews

हमास की एक गलती, मिट्टी में मिलेगी गाजापट्टी ! इजरायली पीएम ने दी खुली चेतावनी

Clearnews

अब होगी आर-पार की लड़ाई..! इजरायली सेना जंग के 17 दिन बाद गाजा में घुसी

Clearnews