आर्थिकजयपुर

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह ने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती रामचन्द्रपुरा, जैम्स एवं ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउन्सिल के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ संवाद किया।
चाकसू के निकट रीको द्वारा प्रस्तावित नए औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयां स्थापित करने के रुझान के साथ जैम्स एवं ज्वेलरी एसोसिशन एवं जैम्स एवं ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउन्सिल के सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों की उपस्थिति में 500 करोड़ का निवेश किए जाने के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्ट सीतापुरा द्वारा 900 करोड़ के एमओयू प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त एसवीए एडिबल ऑयल्स द्वारा 1000 करोड़ के निवेश का एमओयू भी प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल 1500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी एसोसिएशन के द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में लगभग 200 जैम्स एवं ज्वैलरी की इकाईयां कार्यरत हैं इनके द्वारा लगभग 5000 करोड़ का निर्यात किया जा रहा है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 15 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (शहर) शिल्पी आर पुरोहित एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक रीको ईपीआईपी सीतापुरा एवं सीतापुरा जेम्स एवं ज्वेलरी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी अरविन्द गुप्ता, जयदीप गुप्ता, नितिन खण्डेलवाल, डॉ. नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र पाठक, डॉ. चित्रा पाठक, अभिषेक सांड, नितेश गोयल, आनन्द जी राव, अग्रिम गर्ग एवं लघु उद्योग भारती रामचन्द्रपुरा के पदाधिकारी प्रवीण तिजारिया, अनिल कुमार पारीक के साथ-साथ लगभग 25-30 उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया।

Related posts

सीमा सुरक्षा बल की साहसी महिला कार्मिकों की मोटर साईकिल यात्रा को जयपुर में हरी झंडी दिखाई

admin

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin

संस्कृत विश्वविद्यालय में हो विश्व स्तर का शोध

admin