जयपुरधर्म

जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला की झांकी प्रातः 05 बजे तो धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से..

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन हो गया है। यह परिवर्तन फाल्गुग मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा यानी मंगलवार, 26 मार्च 2024 से लागू हो चुका है। वर्तमान जानकारी के अनुसार परिवर्तित समय 11 अगस्त 2024 तक लागू रहेगा। इस अवधि के बीच यदि झांकियों के समय में परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।


जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में मंगला से शयन तक की झांकियों और आरती की परिवर्तित समय सारणी

मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 26 मार्च 2024 से Govind Devji Mandir में मंगला की आरती की शुरुआत सुबह पांच बजे से होने लगी है जो 15 मिनट की अवधि के लिए है। इसके बाद धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर प्रातः 09 बजे तक रहेगी। ध्यान दिला दें कि श्रद्धालु गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के बाद निकट ही गोपीनाथ जी के मंदिर और फिर राधा दामोदर के मंदिरों में भी जाते हैं। इन मंदिरों में भी गोविंद देव के मंदिर के अनुसार झांकियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Related posts

आरएसएस और सर्व समाज के जागरूकता अभियान, सनातन धर्म को बचाने के लिए राजस्थान में 25 नवंबर को सौ फीसदी मतदान का आग्रह..!

Clearnews

नगर निगम हैरिटज(Nagar Nigam Heritage) काम करने में नाकाम (fail), व्यापारियों ने दिए सुझाव (suggestions)

admin

जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

admin