जयपुरराजनीति

चार जिलों में बंटेगा जयपुर…जोधपुर के बनेंगे दो जिले: राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी

राजस्थान में कैबिनेट ने जयपुर को चार जिलों में बांटने का फैसला किया है। कैबिनेट ने कहा कि सभी नए 19 जिलों के संबंध में अधिसूचना अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी। वर्तमान जयपुर जिले को जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू और कोटपूतली-बहरोड़ में विभाजित किया जाएगा। साथ ही, जोधपुर को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण में विभाजित किया जाएगा।
राजस्थान कैबिनेट ने जयपुर को चार जिलों में बांटने का फैसला किया है। कैबिनेट ने कहा कि सभी नए 19 जिलों के संबंध में अधिसूचना अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी। राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वर्तमान जयपुर जिले को जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू और कोटपूतली-बहरोड़ में विभाजित किया जाएगा। इसके साथ ही, जोधपुर को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण में विभाजित किया जाएगा।
कैबिनेट ने लगाई मुहर
नए जिलों के गठन के लिए गठित राम लुभाया कमेटी की रिपोर्ट और विभिन्न क्षेत्रों से मिले ज्ञापन पर शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये नए जिले राज्य के विकास को नई गति देंगे। सरकार का कहना है कि राज्य के पिछड़े और दूरदराज के इलाकों तक जिला प्रशासन और इसके माध्यम से सरकार की पहुंच और अधिक सुलभ होगी, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
इससे जमीन और दीवानी मामलों से संबंधित अदालतें नजदीक होने से आम आदमी का समय और पैसा बचेगा और इन मामलों का निपटारा जल्दी हो सकेगा। इससे आम जनता और जिला प्रशासन के बीच संवाद बढ़ेगा और जनता की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण संभव हो सकेगा।

Related posts

राजस्थानः सीएनजी पेट्रोल से 45 और डीजल से 15 फीसदी सस्ती तो पीएनजी एलपीजी से 25 प्रतिशत सस्ती

Clearnews

क्या राजे की (Raje’s) धार्मिक यात्रा (religious travel) को मिल गई केंद्र की (Centre’s) हरी झंडी (Green Signal)?

admin

12वीं की किताब में इस्लामिक आतंकवाद के सवाल पर हुआ बवाल, प्रकाशक के दफ्तर में तोड़फोड़ और किताबें जलायी गयीं

admin